NEWS

कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति, मालवीय नगर, जयपुर की वेबसाइट शुरू होने पर बहुत - बहुत बधाई प्रेषक - सुरेन्द्र कुमार नागा, अध्यक्ष, कुमावत क्षत्रिय पत्र ट्रस्ट. हेमचंद खडक्टा, अध्यक्ष, सामूहिक विवाह समिति. गोविन्द सिंह खोवाल व लक्ष्मीनारायण धोडीवाल, मालवीय नगर, जयपुर. खेमराज अजमेरा व सुरेश अजमेरा, मेहंदी बाग़, टोंक. दौलत राम तारकशी, बीकानेर. रमेश चन्द्र धमुनिया, भरतपुर. महेंद्र सिंह अजमेरा, शास्त्री नगर, जयपुर |

कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति, मालवीय नगर द्वारा दिंनाक 14 अगस्त 2010 को " कुमावत क्षत्रिय समाज भवन " स्थल पर सामूहिक हवन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा | इस अवसर पर उन सभी बंधुओं को सम्मानित किया जावेगा जिन्होंने भूखंड क्रय करने / भवन निर्माण हेतु समिति को रु. 5000/- या इससे अधिक का आर्थिक सहयोग दिया हो |

आप अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करें |

- नि:शुल्क चिकित्सा शिविर -

दिंनाक 14 अगस्त 2010 को समिति के तत्वाधान में एपेक्स हॉस्पिटल, जैन ई. एन. टी. हॉस्पिटल व आनंद आई हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा | इस अवसर का लाभ अवश्य उठायें |

सरकार से जमीन आवंटन कराने का भागीरथी प्रयास Click image to enlarge
कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति, मालवीय नगर, जयपुर जिसका गठन 15 अगस्त 1996 को हुआ था | गठन के साथ ही मालवीय नगर व इसके आसपास में अनेक शिक्षण संस्थान एवं अनेक बड़े बड़े चिकित्सालय स्थित होने के कारण बाहर से आने वाले समाज के विद्यार्थी व रोगी के परिजनों के ठहरने की समस्या को देखते हुए समिति की भावना मालवीय नगर में कुमावत समाज का एक भवन बनाने की रही थी | समिति के तीन वर्ष पूरे होते होते वर्ष 1999 में समिति की ओर से तत्कालीन स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल को भूखंड आवंटन हेतु प्रथम पत्र प्रस्तुत कर इसका श्रीगणेश किया गया तथा जयपुर विकास प्राधिकरण से निर्धारित प्रार्थना पत्र प्राप्त किया गया | समिति की दिनांक 17 अगस्त 2003 को गठित कार्यकारिणी ने इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए ठोस कदम उठाये तथा भू आवंटन हेतु पात्रता पूर्ण करने के पश्चात् दिनांक 23 अगस्त 2004 से अभियान चलाकर भू आवंटन हेतु प्रयास प्रारंभ कर दिए |

वर्तमान कार्यकारिणी ने इस कार्य को चुनौती के रूप में लेते हुए इसके लिए समिति के कोषाध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश अजमेरा को नियुक्त किया | श्री अजमेरा ने लगातार जयपुर विकास प्राधिकरण में संपर्क रखा तथा आने वाली कठिनाइयों से समिति को अवगत कराते रहे तथा समिति के अन्य पदाधिकारी इन कठिनाइयों को दूर करते रहे | समिति की आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने हेतु सभी क्षेत्रों के समाज बंधुओं से संपर्क कर अनुरोध किया गया, इस पर सभी समाज बंधुओं ने मुक्त हस्त से आर्थिक सहयोग दिया |

इस उद्देश्य की पूर्ति में समिति के वर्तमान अध्यक्ष श्री भागचंद बैरा, श्री दामोदर कुमावत एवं श्री गौरव अजमेरा ने सहयोग प्रदान किया | इसके साथ ही इस कार्य में कार्य कारिणी के सदस्य व सलाहकार मंडल के सदस्यों ने भी अपने स्तर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया |

समिति को आवंटन होने वाले भूखंड को अन्य समाज को आवंटित हो जाने पर तत्कालीन विधायक (फुलेरा) व सदस्य , जयपुर विकास प्राधिकरण श्री नवरत्त्न राजौरिया ने समिति का नेतत्व करते हुए समिति को आवंटन में अनदेखा करने पर रोष जताते हुए आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण को बाध्य किया की वो समिति को कुमावत समाज हेतु भूखंड प्राथमिकता पर आवंटित करें |

कुमावत समाज का स्वर्णिम दिन दिंनाक 24 मार्च 2008 को आया जिस दिन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा समिति को कुमावत समाज हेतु १००० वर्गमीटर का भूखंड आवंटित करने का निर्णय लिया |

समिति के ऊपर अब जिम्मेदारी आ गयी थी इस कार्य हेतु धन एकत्रित कर जयपुर विकास प्राधिकरण में जमा करवाना व भूखंड पर कब्ज़ा प्राप्त करना | इस कार्य हेतु समिति के सलाहकार श्री रामगोपाल नीमीवल के नेतृत्व में समिति गठित की गयी | इस समिति द्वारा तत्कालीन मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल से मिलकर समिति को रियायती दर पर भूखंड दिलवाने को कहा गया | इस प्रयास के फलस्वरूप जयपुर विकास प्राधिकरण में समिति को 786 वर्गमीटर का भूखंड आवासीय आरक्षित दर के 25% मूल्य पर देने का निर्णय हुआ तथा प्राधिकरण द्वारा दिंनाक 18 सितम्बर 2008 को भूखंड के पेटे एक आवंटन पत्र भेजा गया जिसके अनुसार समिति को भूखंड की कीमत 17,61,750/- रूपये व एक वर्ष की लीज के 1,76,175/- रूपये जमा कराने को कहा गया तथा समय समय पर पत्रों द्वारा विभिन्न मदों में राशि जमा कराने की मांग की गयी |जिसके तहत समिति द्वारा सभी मदों में राशि जमा करते हुए लगभग २३ लाख रूपये जमा कराकर भूमि का कब्ज़ा प्राप्त कर उसका पट्टा प्राप्त कर लिया गया तथा भूमि की रजिस्ट्री कराकर भवन के नक़्शे का अनुमोदन करा लिया गया है |

इस कार्य में श्री नन्दलाल सिरोहिया, श्री भवानी शंकर तोंदवाल, श्री अरुण कुसुम्बीवाल, श्री गोपाल लाल जालवाल, श्री सुरेन्द्र कुमार नागा, श्री हेमचंद खडक्टा, श्री गोपाल लाल अजमेर व श्री नवरत्न कारगवाल का विशेष सहयोग रहा |

समाज के आर्थिक, नैतिक समर्थन एवं सहयोग से समिति ने कुमावत समाज हेतु राज्य सरकार से प्रथम भूखंड प्राप्त किया | जिसके लिए समिति उन सभी समाज बंधुओं को धन्यवाद देती है जिन्होंने इस लक्ष्य की प्राप्ति में अपना तन मन धन से सहयोग प्रदान किया | समिति समाज बंधुओं से अपील करती है कि "कुमावत क्षत्रिय समाज भवन" के निर्माण में भी इसी प्रकार आर्थिक सहयोग देकर शीघ्र निर्माण कराने में भागीदार बनें | यह भागीरथी प्रयास आपके सहयोग से ही सफल होगा |



Download here:


Audit Report 2010 - 2011

Audit Report 2011 - 2012

Audit Report 2012 - 2013

Audit Report 2013 - 2014

Audit Report 2014 - 2015


click here to enlarge Proposed
Building
click here to enlargeLocation
Plan
click here to enlargeSite
Plan
click here to enlargeAllocation
Letter I
click here to enlargeAllocation
Letter II
click here to enlargeAllocation
Letter III
click here to enlargePossession
Letter
click here to enlargeLease
Paper I
click here to enlargeLease
Paper II
click here to enlargeJ D A
Site Plan
Member Contribution List (Upto 31 march 2009)
click here to enlargeclick here to enlargeclick here to enlargeclick here to enlargeclick here to enlargeclick here to enlargeclick here to enlargeclick here to enlargeclick here to enlarge

भूमि क्रय करने एवं भवन निर्माण प्रबंध समिति
पद नाम पता फोन / मोबाइल
संयोजक श्री रामगोपाल नीमीवाल बी - 35, न्यू लाइट कालोनी, जयपुर 0141 - 2711023 & 9829152104
उप संयोजक श्री गोविन्द सिंह खोवाल बी - 495, मालवीय नगर, जयपुर 0141 - 2525328 & 9001955794
सदस्य सचिव श्री नन्दलाल सिरोहिया एफ़ - 35,  एमएनआइटी परिसर, जयपुर 0141 - 2529099 & 9828114821
कोषाध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश अजमेरा डी - 249, मालवीय नगर, जयपुर 0141 - 2547384 & 9928088815
सदस्य श्री भागीरथ प्रसाद लोरवाडिया 1 / 1316, मालवीय नगर, जयपुर 0141 - 2750381
सदस्य श्री लक्ष्मीनारायण धोडीवाल 7 / 218, मालवीय नगर, जयपुर 0141 - 4007218 & 9414056438
सदस्य श्री भवानी शंकर तोंदवाल 60, जय जवान कालोनी तृतीय 0141 - 2551061 & 9829056063
सदस्य श्री मोहन कुमार धोडीवाल 8 / 198, मालवीय नगर, जयपुर  0141 - 2547614 & 9829169391 
सदस्य श्री मुकेश मरोडिया 566, आदिनाथ नगर, जयपुर  0141 - 5062880 & 9828014880 
सदस्य श्री सी. एम. कुमावत एफ - 31ए, लाल बहादुर नगर, जयपुर 0141 - 2172221 & 9829056063
सदस्य श्री मदन लाल खोवाल बी - 88, मालवीय नगर, जयपुर 0141 - 2524114 & 9314131210