कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति, मालवीय नगर, जयपुर की वेबसाइट शुरू होने पर बहुत - बहुत बधाई प्रेषक - सुरेन्द्र कुमार नागा, अध्यक्ष, कुमावत क्षत्रिय पत्र ट्रस्ट. हेमचंद खडक्टा, अध्यक्ष, सामूहिक विवाह समिति. गोविन्द सिंह खोवाल व लक्ष्मीनारायण धोडीवाल, मालवीय नगर, जयपुर. खेमराज अजमेरा व सुरेश अजमेरा, मेहंदी बाग़, टोंक. दौलत राम तारकशी, बीकानेर. रमेश चन्द्र धमुनिया, भरतपुर. महेंद्र सिंह अजमेरा, शास्त्री नगर, जयपुर |
कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति, मालवीय नगर द्वारा दिंनाक 14 अगस्त 2010 को " कुमावत क्षत्रिय समाज भवन " स्थल पर सामूहिक हवन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा | इस अवसर पर उन सभी बंधुओं को सम्मानित किया जावेगा जिन्होंने भूखंड क्रय करने / भवन निर्माण हेतु समिति को रु. 5000/- या इससे अधिक का आर्थिक सहयोग दिया हो |
आप अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करें |
- नि:शुल्क चिकित्सा शिविर -
दिंनाक 14 अगस्त 2010 को समिति के तत्वाधान में एपेक्स हॉस्पिटल, जैन ई. एन. टी. हॉस्पिटल व आनंद आई हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा | इस अवसर का लाभ अवश्य उठायें |