NEWS

कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति, मालवीय नगर, जयपुर की वेबसाइट शुरू होने पर बहुत - बहुत बधाई प्रेषक - सुरेन्द्र कुमार नागा, अध्यक्ष, कुमावत क्षत्रिय पत्र ट्रस्ट. हेमचंद खडक्टा, अध्यक्ष, सामूहिक विवाह समिति. गोविन्द सिंह खोवाल व लक्ष्मीनारायण धोडीवाल, मालवीय नगर, जयपुर. खेमराज अजमेरा व सुरेश अजमेरा, मेहंदी बाग़, टोंक. दौलत राम तारकशी, बीकानेर. रमेश चन्द्र धमुनिया, भरतपुर. महेंद्र सिंह अजमेरा, शास्त्री नगर, जयपुर |

कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति, मालवीय नगर द्वारा दिंनाक 14 अगस्त 2010 को " कुमावत क्षत्रिय समाज भवन " स्थल पर सामूहिक हवन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा | इस अवसर पर उन सभी बंधुओं को सम्मानित किया जावेगा जिन्होंने भूखंड क्रय करने / भवन निर्माण हेतु समिति को रु. 5000/- या इससे अधिक का आर्थिक सहयोग दिया हो |

आप अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करें |

- नि:शुल्क चिकित्सा शिविर -

दिंनाक 14 अगस्त 2010 को समिति के तत्वाधान में एपेक्स हॉस्पिटल, जैन ई. एन. टी. हॉस्पिटल व आनंद आई हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा | इस अवसर का लाभ अवश्य उठायें |

हमारी समिति
कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति, मालवीय नगर, जयपुर आपका हार्दिक अभिनन्दन करती है | कुमावत समाज को एकजुट करने के उद्देश्य हेतु समाज के अनेक संगठन कार्यरत हैं | उनमें से कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति, मालवीय नगर, जयपुर भी एक है | समिति का परिचय, सामाजिक गतिविधियाँ, सदस्यों की जानकारी, कुमावत क्षत्रिय समाज भवन हेतु भूखंड क्रय करने तथा इस पर भवन निर्माण का कार्य का विवरण इस साईट पर आपके लिए उपलब्ध है |

परिचय
कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति मालवीय नगर जयपुर का गठन १५ अगस्त १९९६ को किया गया | इस समिति का पंजीकरण रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं जयपुर द्वारा दिंनाक २ अप्रैल १९९७ को क्रमांक ५ / जयपुर / १९९७-१९९८ पर किया गया |

समिति के उद्देश्य
  • कुमावत समाज को संगठित कर उनका शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शारीरिक एवं औद्योगिक दृष्टि से विकास करना |
  • समाज मैं फैली कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास करना व समाज के कमजोर वर्ग, विधवा, परित्याक्ता आदि को सरकार व समाज द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद उपलब्ध करवाना |
  • समाज के योग्य कलाकारों के कला की उन्नति करने, कला को जीवित रखने हेतु उन्हें आर्थिक मदद कर उनके द्वारा निर्मित हस्तकलाओं की बिक्री व प्रदर्शन की व्यवस्था करना |
  • समाज के योग्य विद्यार्थी जो अर्थाभाव के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हों को आर्थिक मदद करना |
  • समाज की सम्पति की व्यवस्था करना एवं सुरक्षा करना |
  • राष्ट्र की प्रगति, विकास एवं उन्नति में पूर्ण सहयोग करना |
  • समाज में सामूहिक विवाह का आयोजन करना एवं समय पर अन्य समारोह का आयोजन करना |
अब तक के निर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष
क्र. सं. कार्यकाल अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष
1 16.6.2018 से लगातार श्री रमेश चन्द गैदर श्री हेमन्त कुलचानिया श्री बृज गोपाल निमीवाल
1 20.12.2015 से 15.06.2018 श्री गौरव अजमेरा श्री रमेश चन्द गैदर श्री सुरेन्द्र बाबु घोडीवाल
1 15.6.2013 से 19.12.2015 श्री भागचंद बैरा श्री सुरेश चंद्र धमुनिया श्री मक्खन लाल कुलचानिया
1 15.6.2008 से 14.6.2013 श्री भागचंद बैरा श्री सुरेश चंद्र धमुनिया श्री चन्द्र प्रकाश अजमेरा
2 01-10-2005 से 14-6-2008 श्री भागचंद बैरा श्री सुरेश चंद्र धमुनिया श्री चन्द्र प्रकाश अजमेरा
3 01-10-2003 से 30-9-2005 श्री भागचंद बैरा श्री सुरेश चंद्र धमुनिया श्री चन्द्र प्रकाश अजमेरा
4 1-10-2001 से 30-9-2003 श्री बाबूलाल नीमीवाल श्री लक्ष्मीनारायण धोडीवाल श्री चन्द्र प्रकाश अजमेरा
5 1-10-1999 से 30-9-2001 श्री राधाकिशन धोडेला श्री धनपत सिंह तांगडा श्री चन्द्र प्रकाश अजमेरा
6 01-9-1997 से 30-9-1999 श्री अमरचंद भदानिया श्री गोविन्द सिंह खोवाल श्री चन्द्र प्रकाश अजमेरा
7 15-8-1996 से 30-8-1997 श्री लालचंद अनावडिया श्री रामलाल मारवाल श्री चन्द्र प्रकाश अजमेरा

समिति अपने कार्य को सुचारू रूप से चलाने हेतु अनुभवी समाज बंधुओं को सलाहकार के रूप में नियुक्त करती है | वर्तमान में निम्नांकित समाज बंधुओं को सलाहकार मंडल में मनोनीत किया गया है |

वर्तमान सलाहकार मंडल
1 श्री छीतर मल बड़ीवाल एफ - 31, लाल बहादुर नगर 9829056063
2 श्री नारायण प्रकाश लखेसरा एफ -24, चतुर्थ एवेन्यू, लाल बहादुर नगर 9414238619
3 श्री लालचंद अनावडिया 7 / 344, मालवीय नगर, जयपुर 0141-2547337
4 श्री बाबूलाल मारवाल बी - 234, मालवीय नगर, जयपुर 0141-2525007
5 श्री मक्खन लाल कुलचानिया 1 / 90, मालवीय नगर, जयपुर 0141-2754456
6 श्री अशोक कुमार धोडेला बी - 43ए,मॉडल टाउन, जयपुर 0141-2759048
7 श्री रामनिवास राहोरिया 15 / 79, मालवीय नगर, जयपुर 0141-2720773
8 श्री रामलाल मारवाल डी-50, आनंद विहार, रेलवे कॉलोनी 0141-2751842
9 श्री राधाकिशन धोडेला ए - 49, इन्कम टैक्स कॉलोनी, जयपुर 0141-2722885
10 श्री अमरचंद भदानिया 3 / 242, मालवीय नगर, जयपुर 0141-2521589
11 श्री बाबूलाल नीमीवाल 2 / 487, मालवीय नगर, जयपुर 0141-2521447

वर्तमान कार्यकारिणी
पद नाम पता फोन / मोबाइल
अध्यक्ष श्री भागचंद बैरा सी - 128 ए, मालवीय नगर, जयपुर 0141-2523676
9314504799
उपाध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश खडक्टा 25, जय जवान कालोनी तृतीय 0141-2545808
उपाध्यक्षा श्रीमती माया धोड़ीवाल 8 / 198, मालवीय नगर, जयपुर 0141-2547614
9887727413
मंत्री श्री सुरेश चंद्र धमुनिया 4 / 356, मालवीय नगर, जयपुर 0141-2521048
9460388908
उपमंत्री श्री ओमप्रकाश कुलचानिया 1 / 1081, मालवीय नगर, जयपुर 0141-2753159
9829777166
उपमंत्री श्री जितेन्द्र केलुगारिया जी - 39, नंदपुरी, जयपुर 9214331771
उपमंत्री श्रीमती मैना देवी ए - 3, छत्रसाल नगर, जगतपुरा 0141-2755969
कोषाध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश अजमेरा डी - 249, मालवीय नगर, जयपुर 0141-2547384
9928088815
सह कोषाध्यक्ष श्री दिलीप खोवाल बी - 495, मालवीय नगर, जयपुर 9610209845
संगठन एवं प्रचार मंत्री श्री त्रिलोक चन्द्र देवतवाल 354, हिम्मतनगर, गोपालपुरा 9799425843
कार्यकारिणी सदस्य श्री मुकेश कुसुम्बीवाल 21, श्री राम विहार, ज्ञान मार्ग, सरस्वती नगर, मालवीय नगर 9829099310
कार्यकारिणी सदस्य श्री रमेश तोंदवाल 60,  जय जवान कालोनी 0141-2551061
9460870125
कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नंदिनी सिरोहिया एफ़ - 35,  एमएनआइटी परिसर 0141-2529099
9352260523

List of Members
click here to enlargeclick here to enlargeclick here to enlargeclick here to enlargeclick here to enlarge

Registration & Balance Sheet
click here to enlargeclick here to enlargeclick here to enlarge    

युवा मोर्चा
कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति, मालवीय नगर, जयपुर
संपर्क 9829488824, 9414337565
1. श्री गौरव अजमेरा संयोजक डी - 219, मालवीय नगर, जयपुर
2. श्री राहुल बैरा सदस्य सी - 128 ए, मालवीय नगर, जयपुर
3. श्री शंकर मारवाल सदस्य  सी - 25, विष्णु विहार, जगतपुर
4. श्री कपिल धोड़ीवाल सदस्य 8 / 198, मालवीय नगर, जयपुर
5. श्री प्रमोद कुलचानिया सदस्य 1 / 1081, मालवीय नगर, जयपुर
6. कु. यामा अनावडिया सदस्य 7 / 344, मालवीय नगर, जयपुर
7. श्री मनीष धोड़ीवाल सदस्य 7 / 218, मालवीय नगर, जयपुर
8. श्री मुकेश धमुनिया सदस्य 4 /456, मालवीय नगर, जयपुर
9. कु. सुनीता धोड़ीवाल सदस्य बी - 491,  मालवीय नगर, जयपुर
10. कु. गरिमा दम्बीवाल सदस्य 3, छत्रसाल नगर, मालवीय नगर, जयपुर
11.  श्री सिद्धार्थ धोड़ीवाल सदस्य 8 / 198, मालवीय नगर, जयपुर