कुमावत क्षत्रिय समाज
विकास समिति, मालवीय नगर, जयपुर
कुमावत क्षत्रिय समाज
कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति मालवीय नगर जयपुर की वेबसाइट में आपका हार्दिक अभिनन्दन है |
इस वेबसाइट पर विभिन्न क्षेत्र में निवास करने वाले कुमावत क्षत्रिय समाज के समाज बंधु संपर्क कर सकते हैं | कुमावत मुख्य रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात में निवास करते हैं |
इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य समिति व समाज में होने वाली गतिविधियों की जानकारी समाज बंधुओ व अन्य को देना है | कुमावत समाज सम्पूर्ण भारत में फैला हुआ है तथा विभिन्न नामों से जाना जाता है | कुमावत समाजजनों का मुख्य व्यवसाय भवन निर्माण, शिल्पकारी, चित्रकारी, मूर्तिकारी व कृषि रहा है | समय के साथ साथ कई समाजजन पत्थर, सिमेंट से निर्मित कई वस्तुओ का निर्माण व बिक्री भी करने लगे हैं | वास्तुकला व ठेकेदारी में भी उच्च श्रेणी में कार्यरत हैं |
वर्तमान परिवेश में कुमावत क्षत्रिय समाज के युवा नई रोशनी के साथ शिक्षा के प्रति जागरूक हो रहे हैं तथा उच्च शिक्षा, राजनैतिक क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र, इंजीनियरिंग, सोफ्टवेयर, न्यायिक, प्रशासनिक सेवा, उद्योग आदि क्षेत्रों में भी कार्यरत हैं | हमारा समाज सामुहिक विवाह आयोजन में भी अग्रणी है |
कुमावत समाज का अपना भवन उद्देश्य की पूर्ति के क्रम में भूमि प्राप्त कर श्रीगणेश कर दिया है | अगली कड़ी में निर्माण की ओर अग्रसर है | यह लक्ष्य समाज बंधुओ के तन मन धन से सहयोग करने के फलस्वरूप संभव हो सका है | इसके लिए हम सभी महानुभावों के आभारी हैं | यह वेबसाइट का पहला प्रयास है इसके लिए आपके सुझाव व प्रतिक्रिया सादर आमंत्रित हैं |
कुमावत समाज के अपने भवन निर्माण व व्यवस्था के लिए एक प्रबंध समिति का गठन किया गया है तथा इसमें दानदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है |
सभी समाज बंधुओं से निवेदन है कि कुमावत भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग देकर अपनी भागीदारी अंकित करावें | इसमें अपने पूर्वजों के स्मरण में सहयोग कर उन्हें स्थायी स्मरणीय बनावें | आप अपना आर्थिक सहयोग कुमावत क्षत्रिय समाज विकास समिति मालवीय नगर के नाम देय चैक \ डी डी \ नगद भेज सकते हैं |